किम जोंग उन कम नहीं है उसकी बीवी का रूतब
Apr 26, 2018, 23:15 PM IST
खबर है कि किम जोग मून की वार्ता में अपनी पत्नी को लेकर जाएगा.किम ने अपनी पत्नी को उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी घोषित कर दिया है और अब किम की पत्नी देश के हर मुद्दे में किम के साथ ही रहती है.जैसे चीन दौर पर रही थी.देखिए उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी यानी किम की पत्नी का रूतबा