कैसे हुआ गैंगस्टर बलराज भाटी का अंत?
Apr 24, 2018, 00:33 AM IST
वो शातिर पुलिस की हर चाल को मात दे रहा था.खाकी के हर खेल से वो बाकिफ था.हथियार चलाने की ट्रेनिंग तक उसे खाकी से ही मिली थी.ये दास्तान पुलिसवाले से हिस्ट्रीशीटर बने बलराज भाटी की है.उस बलराज भाटी की जिसका ऑपरेशन ऑल आउट में सबसे खौफनाक अंत हुआ