गुजरात में नोटों की बारिश !
Apr 15, 2018, 11:50 AM IST
गुजरात के नवसारी में गुजराती लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में नोटों की बारिश हुई ।
सूरत से करीबन 60 किलोमीटर दूर समरोली गांव में अंबा माता मंदिर के पुनर्निमाण के लिए लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी का कार्यक्रम रखा गया था। कीर्तिदान गढ़वी को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे।
जैसी ही कीर्तिदान गढ़वी ने भजन गाना शुरू किया लोगों ने नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी। लोगों ने लाखों रुपये कीर्तिदान गढ़वी पर बरसाए, कार्यक्रम में मिले पैसे से मंदिर का जीर्णोद्धार किया जएगा