अब नए नोट भी `ऑनलाइन`
Apr 23, 2018, 08:52 AM IST
देश के कई राज्यों में नकदी का संकट अब भी ख़त्म नहीं हुआ है और एटीएम खाली पड़े हैं लेकिन अब नोटों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरु हो गई है,कैश की जरूरत होने पर तुरंत ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर ही नोट पाए जा सकते हैं हालांकि नोटों की खरीद और बिक्री का ये तरीका पूरी तरह से अवैध है लेकिन हाल में हुई कैश की किल्लत के बाद नोटों के ऑनलाइन धंधे ने ज़ोर पकड़ लिया है