दंगों की आग में ओवैसी ने फिर लगाया जहरीला तड़का
Tue, 03 Apr 2018-11:14 am,
हैदाराबाद के सांसद ओवैसी जब भी मुंह खोलते हैं भड़काऊ भाषण देते हैं। आखिर इस भड़काऊ भाईजान के दिमाग में आखिर चल क्या रहा है। उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी को जिन्न बता दिया था। ये वही ओवैसी हैं जो खुद को देशभक्त बताते हैं लेकिन भाषण देते वक्त सब भूल जाते हैं।