हिंदुस्तान की बहू के साथ पाकिस्तान में हनीट्रैप !
Apr 20, 2018, 13:36 PM IST
होशियापुर से पाकिस्तान गई किरन की जबरन कराई गई शादी, तीन बच्चों की मां किरन बाला से इस्लाम कबूल करवाया, आईएसआई हनीट्रैप की आशंका,बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल से गायब है. ये भी बताया जा रहा है कि उसने उसी दिन लाहौर के हैदरवाल में रहने वाले मोहम्मद अजीम से शादी कर ली.