आजीवन चुनाव नहीं लड़ पाएंगे नवाज शरीफ : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट
Apr 13, 2018, 15:22 PM IST
पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार (13 अप्रैल) को एक ऐतिहासिक फैसले के बाद देश के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जीवन भर पर किसी सार्वजनिक पद पर आसीन नहीं हो सकेंगे. ‘द डॉन’ की खबर के मुताबिक पांच न्यायाधीशों की पीठ ने सर्वमत से अपने फैसले में संविधान के प्रावधानों की व्याख्या करते हुए कहा कि किसी सार्वजनिक पद पर आसीन व्यक्ति को आजीवन के लिए अयोग्य ठहराया जाता है.