पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर के खिलाफ ट्विटर पर खुला मोर्चा
Apr 20, 2018, 13:32 PM IST
पाकिस्तान में सिंगर और एक्टर मीशा शफी ने अपने ही देश के एक्टर अली ज़फर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं . मीशा ने एक ट्वीट के ज़रीय अली पर उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसके बाद लोगों ने ट्वीटर पर अपनी बात रखी . मीशा ने लिखा कि "मैं इस घटना को इस उम्मीद के साथ साझा कर रही हूं जिससे हमारे समाज में ऐसे मामलों पर चुप्पी के रिवाज को तोड़ा जा सके. यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर खुलकर बात करना आसान नहीं है, लेकिन अब मेरे लिए चुप रहना मुश्किल है. मेरी आत्मा मुझे और चुप रहने की इजाज़त नहीं दे रही..मीशा ने ये भी लिखा वो एक से ज़्यादा बार यौन उत्पीड़न की शिकार हुई और ऐसे वक्त उनका यौन शोषण हुआ जब वो दो बच्चों की मां थी और फिल्म इंडस्टी में उनकी अच्छी खासी पहचान हो गई थी.