भगवान जगन्नाथ का खजाना...खजाने के तहखाने में सांपों का राज़
Thu, 05 Apr 2018-12:39 am,
आज 34 साल बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर के गर्भ गृह की जांच हुई. गर्भ गृह के ख़ज़ाने को दूर से देखा गया क्योंकि किसी को ख़ज़ाने के क़रीब जाने की इजाज़त नहीं है. खजाना गृह में जाने वाले लोग सिर्फ लंगोट पहनकर गए.