लंदन-स्वीडन में नमो-नमो !
Apr 16, 2018, 15:21 PM IST
पीएम मोदी आज से 5 दिन के स्वीडन और ब्रिटेन के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम स्टॉकहोम में स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन से मुलाकात करेंगे। पीएम स्वीडन में भारत-नॉर्डिक समिट में हिस्सा भी लेंगे। इसके अलावा पीएम समिट में फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क और आइसलैंड के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा स्वीडन यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते और मज़बूत होंगे। दोनों देशों में व्यापार, निवेश, विज्ञान, तकनीक, स्मार्ट सिटी और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर साथ काम करने को लेकर चर्चा होगी। मंगलवार को पीएम मोदी ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। पीएम वहां राष्ट्रमंडल देशों की सरकार के प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा। 20 अप्रैल को लौटते वक्त पीएम मोदी कुछ समय के लिए बर्लिन में रुकेंगे। पीएम मोदी इस दौरान जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी मुलाकात करेंगे।