म्यूजिकल मोदी की 20 कहानियां
Apr 30, 2018, 00:05 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक चीन यात्रा हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है.दुनिया के बाकी देशों को भी आभाष है कि अगर भारत और चीन के बीच संबंध बेहतर हो जाए तो दुनिया की समूची अर्थव्यवस्था बदल जाएगी.लेकिन इकॉनमी के अलावा जो सबसे अहम तस्वीरें चीन से उभरी है.वो है गीत और संगीत वाली कूटनीति और उसमें हमारे पीएम का कोई जवाब नहीं है