मिट्टी को भूलना स्वयं को भूलने जैसा है: पीएम मोदी
Mar 25, 2018, 13:03 PM IST
महात्मा गाँधी ने कहा था-‘To forget how to dig the earth and to tend the soil, is to forget ourselves.’ यानी, धरती को खोदना और मिट्टी का ख्याल रखना अगर हम भूल जाते हैं, तो ये स्वयं को भूलने जैसा है. मिट्टी, खेत-खलिहान और किसान से उनका लगाव इस पंक्ति में झलकता है