ओमान में पीएम मोदी ने की 300 साल पुराने शिव मंदिर में पूजा
Feb 12, 2018, 15:23 PM IST
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ओमान की राजधानी मस्कट में शिव मंदिर पहुंचे. इस मंदिर को मोतिश्वर शिव मंदिर भी कहा जाता है. यह मंदिर तकरीबन 109 साल पुराना है और सीब एयरपोर्ट से 35 किमी दूर सुल्तान के महल के पास है.