किसानों को लागत से डेढ़ गुणा MSP मिलेगा: पीएम मोदी
Mar 25, 2018, 13:12 PM IST
आज किसानों की मेहनत को technology का साथ मिल रहा है, जिससे कृषि-उत्पादक को काफी बल मिला है. मुझे मिले पत्रों में मैं देख रहा था कि बहुत सारे किसानों ने MSP के बारे में लिखा हुआ था और वो चाहते थे कि मैं इस पर उनके साथ विस्तार से बात करूँ, इस साल के बजट में किसानों को फसलों की उचित क़ीमत दिलाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है . यह तय किया गया है कि अधिसूचित फसलों के लिए MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य), उनकी लागत का कम-से-कम डेढ़ गुणा घोषित किया जाएगा