बीजापुर में सबसे तेज सुधार, विकास का अलग प्लान तैयार करना होगा
Apr 14, 2018, 16:35 PM IST
प्रधानमंत्री: कमजोर होने का लेवल लगाया गया, कमजोरों को अवसर देना हमारी प्राथमिकता, बीजापुर के लोगों में नया विश्वास जगाने आया हूं, कमजोर को प्रोत्साहन मिले तो आगे बढ़ सकते हैं, 100 जिलों का पिछड़ा होना हैरत की बात है, पिछले जिलों में बीजापुर में सबसे तेज सुधार, पुराने तरीकों से दुनिया नहीं बदल सकती, विकास का अलग प्लान तैयार करना होगा.