मध्य प्रदेश: मंडला में पीएम मोदी की महापंचायत
Apr 24, 2018, 10:25 AM IST
पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, एमपी के आदिवासी बहुल इलाके मंडला के रामनगर में आज पीएम मोदी का कार्यक्रम है। पीएम आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर पंचायती राज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें कई राज्यों के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और देशभर के 976 चुने हुए जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री के भाषण का देश की लगभग ढाई लाख पंचायतों में सीधा प्रसारण किया जाएगा.