पीएम मोदी बीजेपी के सांसदों और विधायकों से नमो एप के जरिए करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
Apr 22, 2018, 10:42 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजेपी के सांसदों और विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे चर्चा, पीएम मोदी नमो एप के जरिए बीजेपी के सासंदों और विधायकों तक अपनी बात पहुंचाएंगे, चर्चा के लिए सभी सांसद और विधायकों को नमो एप डाउनलोड करने के लिए निर्देश दिये गये थे, इस दौरान पीएम केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं, साथ ही जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं। इससे पहले 11 अप्रैल को भी पीएम मोदी ने बीजेपी सांसद और विधायकों से ऑडियो चर्चा की थी।