जाने से पहले नहीं बोल पाए सांसद, इसके लिए हम सब जिम्मेदार: PM मोदी
Mar 28, 2018, 12:29 PM IST
राज्यसभा से आज रेखा और तेंडुलकर के साथ पी जे कुरियन समेत 40 सासंद रिटायर हो गए...सांसदों के विदाई पर पीएम मोदी ने राज्यसभा में भाषण दिया...उन्होंने कहा उच्च सदन का अनुभव लेकर जाने वाला सांसद समाज में और बेहतरीन काम करेंगे...इसके साथ ही पीएम मोदी का दर्द भी सामने आया है इशारों में संसद ठप करने के लिए विपक्ष पर निशाना भी साधा... प्रधानमंत्री ने कहा कि काश राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो पाता और आज जाने वाले सांसद उस ऐतिहासिक कानून का हिस्सा बन पाते...मगर ये हो ना सका