दुनिया देखेगी हिंदुस्तान का दम, पीएम मोदी की हिमालयफाड़ साधना
May 18, 2018, 23:46 PM IST
पीएम मोदी कश्मीर को एक गिफ्ट देने वाले हैं, जिसके बाद जन्नत को एक लाइफलाइन मिल जाएगी. जो सफर साढे तीन घंटे का होता था वो महज 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. जो रास्ता साल के 7 महीने बंद रहता था वो पूरी साल खुला करेगा. बर्फीला तूफान भी रास्ता रोक नहीं पाएगा, सेना के जवानों तक रसद हर मौसम में पहुंचाई जा सकेगी.