अब भगोड़ों नीरव मोदी और माल्या की खैर नहीं
Apr 22, 2018, 15:31 PM IST
नीरव मोदी के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग कोर्ट पहुंची पीएनबी बैंक। नीरव मोदी केस को लेकर हॉन्ग कॉन्ग की हाईकोर्ट में अपील, नीरव केस में दूसरे देशों के कोर्ट में भी अपील करेगी पीएनबी, कई देशों में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की संपत्तियां हैं।