नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस का अनोखा हथियार, लॉन्च किया 5 गानों का म्यूजिक एल्बम
Thu, 03 May 2018-2:11 pm,
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का गढ़ कहे जाने वाले बस्तर में पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. इस पहल के जरिए पुलिस बस्तर के बच्चों को नक्सल का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में आने के लिए प्रेरित कर रही है. दरअसल, हाल ही में बस्तर पुलिस ने पांच गानों का एक एल्बम लॉन्च किया है. खास बात यह है कि ये सभी गाने छत्तीसगढ़ी भाषा में हैं और इन 5 में से 3 गानों को कोंडागांव के एएसपी माहेश्वर नाग ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किए हैं.