VHP नेता प्रवीण तोगड़िया को लगा बड़ा झटका !
Apr 14, 2018, 20:50 PM IST
VHP नेता प्रवीण तोगड़िया को बड़ा झटका लगा है, तोगड़िया को VHP के अंतर्राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है, आलोक कुमार को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, VHP से छुट्टी होने के बाद तोगड़िया ने आरोप लगाया कि उन्हें विश्व हिंदू परिषद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तोगड़िया ने ऐलान किया वो अहमदाबाद में 17 अप्रैल से अनिश्चितकालीन उपवास करेंगे. तोगड़िया ने ये भी कहा कि अब उनका VHP से कोई नाता नहीं है. तोगड़िया ने पूछा कि मेरा क्या गुनाह था मैंने 100 करोड़ हिन्दुओं की आवाज 32 साल से बुलंद की. मैंने सिर्फ यही मांग की थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने....गौ हत्या बंद हो और युवाओं को रोजगार मिले. साथ ही देश के किसानों को कर्ज से आजादी मिले आपको बता दें कि आज VHP चुनाव में तोगड़िया गुट को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव में तोगड़िया समर्थक रेडी की तगड़ी हार हुई है उन्हें सिर्फ 60 वोट मिले हैं जबकि चुनाव जीतने वाले जस्टिस सदाशिव को 131 वोट मिले है.