2019 का सेमीफाइनल: 9 राज्यों में उपचुनाव
May 28, 2018, 13:10 PM IST
2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में अभी करीब 10 महीने की देरी है लेकिन आज 9 राज्यों में उपचुनाव के लिए हो रहा मतदान 2019 की एक तस्वीर दिखायेंगे
आज लोकसभा की चार सीटों और विधानसभा की 10 सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है। इन सीटों पर हार-जीत से कहीं कोई सरकार नहीं बदलेगी लेकिन इन सीटों के चुनाव नतीजे वोटर के मूड और 2019 चुनाव की एक तस्वीर दिखायेंग।
पहले आपको बताते हैं कि आज कहां-कहां वोटिंग हो रही है। सबसे पहले लोकसभा उपचुनाव की बात करते हैं। आज तीन राज्यों की चार लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और भंडारा-गोंदिया,नागालैंड की नागालैंड सीट पर वोटिंग हो रही है।