CBSE पेपर लीक : परीक्षा से एक दिन पहले WhatsApp पर मिलने लगा था गणित का प्रश्न
Mar 31, 2018, 13:32 PM IST
सीबीएसई पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. 28 मार्च को हुई गणित की परीक्षा के प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही चतरा में व्हाट्सऐप के माध्यम से लीक हो गया था. इस मामले में पुलिस ने अभी तक कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी की है. मीडिया से बात करते हुए चतरा के एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि चतरा में कदाचार के कुल तीन मामले सामने आए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि एक कोचिंग सेंटर ने प्रश्न पत्र लीक करने के लिए पूरी रणनीति तैयार की थी. एएसएसटी और साइंस के पेपर के दौरान ही इसकी तैयारी शुरू हुई. मैथ्स के परीक्षा से एक दिन पहले 27 मार्च को ही चतरा में पेपर लीक हो गया था.