कश्मीर को दहलाने वाला खुलासा
Apr 15, 2018, 23:22 PM IST
कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ रहे सुरक्षा बलों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. ये चुनौती है आतंक की नई महिला ब्रिगेड. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे के मुताबिक घाटी में ISIS के समर्थन में जिहादी महिलाओं का गुट सक्रिय है. ये महिलाओं का गुट घरों में जाकर जिहादी भाषण दे रहा है.