पुणे में बाइक सवार सनकी ने 3 गाड़ियों में लगाई आग
Mar 30, 2018, 16:41 PM IST
महाराष्ट्र के पुणे में फिर लौट आया है कार की कब्र बनाने वाला गैंग...बीती रात पुणे धयारी इलाके में रात करीब ढाई बजे के करीब सन्नाटा पसरा हुआ था...अपने-अपने घरों में लोग चैन की नींद सो रहे थे...तभी बाइक पर सवार होकर दो खुराफाती यहां पहुंचा...हाथ में पेट्रोल और माचिस के साथ...पलक झपकते ही उसने पेट्रोल छिड़का और 33 लाख से ज्यादा की ऑडी कार में आग लगा दी...जरा सोचिए एक कार खरीदने में लोगों को कितनी मेहनत करनी पड़ती है...मगर इन शातिरों ने 33 लाख की कार जलाने में तीन सेकेंड भी नहीं लगाए...रात होने की वजह से किसी के ना होने पर ये घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए...