पंजाबी सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा पर जानलेवा हमला, फेसबुक पर दिलप्रीत सिंध धनन ने ली ज़िम्मेदारी
Apr 14, 2018, 14:11 PM IST
चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है. गोली मारकर बदमाश फरार हुए. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मोहाली के सेक्टर 91 में देर रात परमिश घर लौट रहे थे. इस वक्त उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फेसबुक पर दिलप्रीत सिंध धनन ने हमले की ज़िम्मेदारी भी ली है. इतना ही नहीं आगे भी हमले की चेतावनी दी.