झांसी में हुआ एनकाउंटर सवालों के घेरे में !
Apr 15, 2018, 12:34 PM IST
यूपी में झांसी में हुआ एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। शनिवार को थाना मऊरानीपुर इलाके में बुन्देलखण्ड के बाहुबली बदमाश और पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज और पुलिस के मुठभेड़ हुई थी। पुलिस का दावा था कि एनकाउंटर के बाद बदमाश लेखराज फरार हो गया। पुलिस के दावे के मुताबिक एनकाउंटर में थाना प्रभारी को चोट भी लगी थी।
लेकिन एक ऑडियो ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़ा कर दिया है। वायरल हुए इस ऑडियो में लेखराज और मऊरानीपुर के कोतवाल सुनीत कुमार के बीच बातचीत है। बातचीत से साफ है कि एनकाउंटर से पहले दोनों विवाद को मिलकर सुलझाने की बात कर रहे हैं।
ये पूरी बातचीत 8 मिनट 33 सेकेंड की है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी है। ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मऊरानीपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे की जांच के आदेश दिए गए हैं।