पीएम मोदी के चीन दौरे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना!
Apr 28, 2018, 00:39 AM IST
पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर बैठक हुई. इस बैठक पर पूरी दुनिया की नजर थी. लेकिन राहुल इस पर सियासत करने लगे, राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि डियर पीएम आपकी बिना किसी एजेंडे वाली चीन यात्रा टीवी पर देखी. आप तनाव में दिख रहे थे. आपको जल्दी से याद दिला दूं, एक डोकलाम और दूसरा PoK से CPEC का गुजरना, जो भारत का हिस्सा है. भारत चाहता है आप इन मुद्दों पर बात करें. हम आपके साथ हैं.