क्या पीएम मोदी से बहस में जीत पाएंगे राहुल गांधी?
Apr 17, 2018, 21:57 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बयान देकर सनसनी मचा दी है...राहुल गांधी ने कहा है कि अगर मोदी के साथ उनका डिबेट हो.बहस हो तो पीएम मोदी टिक नहीं पाएंगे.क्या आप भी ऐसा मानते हैं ? बहरहाल राहुल गांधी का खुला चैलेंज देखिए और ये भी देखिए कि भाषण के मामले में पीएम मोदी ने कैसे-कैसे रंग दिखाए हैं