बुआ-बबुआ के गठबंधन का सबसे बड़ा टेस्ट
Mar 23, 2018, 12:26 PM IST
आज राज्यसभा को 16 राज्यों से कुल 58 नए सदस्य मिलेंगे, इनमें से 33 सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि 26 सीटों के लिए आज वोटिंग होगी, आज यूपी की 10 पश्चिम बंगाल की 5, कर्नाटक की 4,झारखंड की 2, छत्तीसगढ़ की 1,तेलंगाना की 3 और केरल की 1 सीट पर चुनाव होगा।...वोटिंग के बाद आज शाम को ही नतीजों का भी ऐलान कर दिया जाएगा,इनमें भी यूपी का चुनाव सबसे दिलचस्प नज़र आ रहा है,यहां वोटिंग से पहले सियासी जोड़तोड़ और दांवपेंच का दौर जारी है