Rashtravad: जल्द बुलेट ट्रेन पर दौड़ेगा हिंदुस्तान
Mar 26, 2018, 23:31 PM IST
दुनिया में आज बुलेट ट्रेन विकास का पैमाना बन चुकी है... विकास के इस पैमाने से कदम मिलाने के लिए अब हिंदुस्तान भी तैयार है... देश में पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का काम बेहद तेजी से चल रहा है... एक ओर जहां पुलों और सुरंगों के डिजायन पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है तो वहां जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरु हो गया है.