Rashtravad: बिहार में आग लगाकर कहां भागा अर्जित?
Mar 28, 2018, 23:41 PM IST
बिहार में दंगे की आग धीरे-धीरे बढ़ रही है । एक के बाद एक शहर इसकी चपेट में आ रहा है । यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने जिले में भी चिंगारी सुलग रही है। सरकार के सामने भरोसा कायम करने की चुनौती है । मुख्यमंत्री नीतीश के सामने एक दूसरी चुनौती भी है, वो है भगलपुर हिंसा के आरोपी और केंद्रीय मंत्री के बेटे को पकड़ना ।