Rashtravad: बेशर्म चीन ने फिर रची नई साजिश
Mar 26, 2018, 22:56 PM IST
बार-बार डोकलाम में मुंह की खाने के बावजूद चीन साजिशें रचने से परहेज नहीं कर रहा है...इस बार तो ज़मीन से लेकर आसमान तक चीन ने चालबाजी की है...सूत्र बताते हैं कि एक तरफ जहां सियाचिन के पास चीन ने पीओके में जबरन सड़क बनान ली है तो वहीं चमोली से लद्दाख तक हेलिकॉप्टर से घुसपैठ की है।