Rashtravad : घाटी में आतंक के खात्मे का काउंटडाउन
Mar 30, 2018, 23:01 PM IST
आतंक के खात्मे की । घाटी से आतंकियों को साफ करने के लिए सेना ने आखिरी प्लान तैयार कर लिया है। कश्मीर में सेना के ऑपरेशन ऑल आउट पार्ट वन की सफलता के बाद ऑपरेशन ऑल आउट का सीज़न टू को अमली जामा पहनाया जा रहा है । सेना ने बकायदा उन आतंकियों की लिस्ट भी तैयार कर ली है, जिन्हे सबसे पहले जहन्नुम भेजना है ।