Rashtravad: दूल्हा-दुल्हन राज़ी, तो खाप क्यों काज़ी?
Mar 27, 2018, 22:48 PM IST
देश की सबसे बड़ी अदालत ने फिलहाल खाप का खेल खत्म कर दिया है।खाप पंचायत पर शिकंजा कसते हुए कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की है...जिसके तहत खाप पंचायत पर कड़ी नज़र रखने के लिए कहा गया है...इधर कोर्ट से झटका मिलने के बाद खाप नेता काफी नाराज हैं