Rashtravad: सलाखों में मेहनत और उम्मीदों के कातिल
Mar 28, 2018, 23:46 PM IST
SSC घोटाले में पुलिस ने एक सिरा ढूंढ लिया है...4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो पैसे लेकर पास कराने का ठेका लेते थे....ये गिरफ्तारी दिल्ली में हुई है...SSC में पुलिस को सफलता मिली तो CBSE के पेपल लीक होने की ख़बर आई । ये ख़बर आने के बाद प्रधानमंत्री भी नाराजगी जाहिर की है।