Rashtravad: सुनिए पाकिस्तान में हिंदुओं पर जुल्म की कहानी..
Mar 26, 2018, 22:44 PM IST
पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, न तो इज्जत मिलती है और न ही ज़ीने का हक मिलता है...ऐसे में या तो पाकिस्तानी हिंदू घर छोड़कर हिंदुस्तान में शरणार्थी बनकर चले आते हैं या फिर खून का घूंट पीकर वहीं रहते हैं..धर्म और पूजा-पाठ का माखौल उड़ाया जाता है...बार-बार ये बातें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठी, इसके बावजूद पाकिस्तानी हुक्मरान मौन साधे हुए है....सड़क से संसद तक बर्बता के शिकार एक सांसद के दिल की टीस शब्द बनकर निकली तो मानो पाकिस्तानी एसेंबली में सन्नाटा छा गया....पाकिस्तानी असेंबली में पाकिस्तानी हिंदू सांसद ने पाकिस्तानियों के पाप की पोल पट्टी खोलकर रख दी.