VIDEO: डेलनपुर के किसानों ने किया किसान आंदोलन का विरोध
May 31, 2018, 18:20 PM IST
नई दिल्लीः प्रदेश में 1 जून से 10 तक होने जा रहे किसान आन्दोलन को लेकर एक तरफ जहां प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है तो वहीं सरकार परेशान है. ऐसे में सरकार के लिए अच्छी खबर रतलाम के डेलनपुर से आई है. जहां किसानों ने किसान आन्दोलन का ही विरोध कर दिया है और किसान आन्दोलन के दौरान शहर में सब्जियां और दूध उपलब्ध करवाए जाने की बात कही है. डेलनपुर के किसानों की मानें तो पिछले साल हुए किसान आंदोलन से डेलनपुर को बदनाम करने की कोशिश की गई है जो इस बार नही होने दिया जाएगा.