जान ले लेंगीं ये रेलवे क्रासिंग!
Apr 26, 2018, 21:52 PM IST
बिहार और यूपी में हमारे संवाददाताओं ने इस लापरवाही का रिएलिटी चेक किया.आगरा में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिला जहां जान जोखिम में डालकर रेलवे फाटक के नीचे से ही निकलते नजर आए.किसी को इस बात की परवाह नहीं थी कि उनकी जान भी जा सकती है.बस सबको जल्दी निकलने की हड़बड़ी थी.