कैसा रहा IAS टीना-अतहर का रिसेप्शन ?
Apr 15, 2018, 12:22 PM IST
दिल्ली में यूपीएससी 2015 में फर्स्ट रैंक हासिल कर टीना डाबी और अतहर आमिर खान ने शादी का रिसेप्शन दिया। टीना डाबी और अतहर आमिर खान के शादी के रिसेप्शन में रिशेप्शन में वाइस प्रेसीडेंट एम वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद समेत कई दिग्गज शामिल हुए।
टीना और अतहर ने 20 मार्च को जयपुर के रजिस्ट्रार ऑफिस में मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाया था।
9 अप्रैल को खबर आई थी कि 26 साल के अतहर और 25 साल की टीना डाबी ने कश्मीर की लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में शादी की है। टीना और अतहर के करीबी दोस्त और परिवार के लोग इस समारोह में शामिल हुए थे। शादी के बाद दोनों अनंतनाग जिले में अतहर के गांव देवेपोरा मट्टन गए थे। टीना दिल्ली की रहने वाली हैं तो अतहर जम्मू एंड कश्मीर के रहनेवाले हैं