रिटर्न ऑफ पत्थरबाज गैंग्स !
Apr 12, 2018, 19:35 PM IST
बार-बार शर्मसार होने के बावजूद पाकिस्तान सुधरने के लिए तैयार नहीं है. हर मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद पड़ोसी मुल्क ने फिर अपना पुराना पैंतरा आजमाया है. कश्मीर घाटी में बैठे अपने पालतू को फिर से उकसाया है. एक बार फिर घाटी अशांत हो रही है. एक बार फिर कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी गैंग्स की वापसी हो गई है, जो लगातार सेना को टारगेट कर रहे हैं...