रेलवे क्रासिंग पर जरूर करें इन नियमों का पालन
Apr 27, 2018, 00:38 AM IST
आजकल सड़क पर अक्सर लोग ईयरफोन लगाए गाड़ी चलाते--सड़क पार करते या सड़क पर बेफिक्र चलते दिख जाते हैं. उन लोगों को ये अंदाजा भी नहीं होता कि ये ईयरफोन उनकी या दूसरों की मौत का फंदा भी साबित हो सकता है। आज यूपी के कुशीनगर में कुछ ऐसा ही हुआ.