रंगों में डूबीं मध्य प्रदेश की सड़क और गलियां, देखें `सतरंगी भारत` की झलक
Jan 21, 2018, 14:19 PM IST
मध्य प्रदेश में सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है. यहां प्रशासन 'यूथ पाठशाला फाउंडेशन' और Metropolis Asia के सहयोग से शहर, नगर और कस्बों की दीवारों पर सुंदर चित्रकारी की जा रही है. 4 जिलों को सुंदर बनाने का काम चल रहा है.