छेड़खानी से परेशानी होकर छात्रा स्कूल छोड़ने पर मजबूर
Apr 23, 2018, 13:18 PM IST
इलाहाबाद में एक बेटी छेड़खानी से परेशानी होकर स्कूल छोड़ने को मजबूर है...लड़की एक हफ्ते से स्कूल नहीं जा रही है...पिता थाने के कई बार चक्कर लगाए तब जाकर एक आरोपी को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया..अब एसपी सिटी खुद मामले की जांच में जुट गए हैं ..