शिर्डी में साईं बाबा को करोड़ों का चढ़ावा
Mar 28, 2018, 11:23 AM IST
राम नवमी के मौके पर शिर्डी में साईं बाबा को भक्तों ने करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया है...तीन दिनों में भक्तों ने बाबा को 4 करोड़ 33 लाख रूपए कैश, 3 किलो सोना और 3 किलो चांदी चढ़ाई है....तीन दिनों में करीब3 लाख भक्तों ने साईं के दर्शन किए.