मध्य प्रदेश में फर्श पर लिटाकर किया गया मरीज का इलाज
May 01, 2018, 18:55 PM IST
मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ में सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज फर्श पर लिटाकर किया गया। बेड की कमी के कारण मरीजों को जमीन पर ही लिटाकर इलाज कियान गया। वहीं, ग्लूकोज बोतल के लिए स्टैंड न होने के कारण मरीजों के परिजनों को ही ग्लूकोज की बोतल लेकर खड़ा कर दिया गया।