बच्चों के लिए सहारा बनकर आए स्माइल रोटी बैंक!
Apr 24, 2018, 16:07 PM IST
बच्चों के लिए सहारा बनकर आए स्माइल रोटी बैंक की हर जगह तारीफ हो रही है. राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने भी स्माइल रोटी बैंक की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट किया है,और लिखा है कि 5 साल पहले. 5 बच्चों से शुरू होकर अब 60 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा और आहार दे रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से पाण्डेय जी के साथ इस अभियान में और भी युवा जुड़े गए हैं। इन बच्चों में से कई तो नशे के आदी हो चुके थे और आसमाजिक गतिविधियों में शामिल थे। लेकिन अब उनका भविष्य संवर रहा है। आपको बता दें कि गोरखपुर के आजाद पाण्डेय रेलवे ऑफिस के बाहर स्माइल रोटी बैंक आहार केंद्र और स्कूल चलाते हैं. जहां स्टेशन पर रहने वाले 3 से 15 साल के बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ खेल कूद और खाना देकरर उनका खोया हुआ बचपन लौटाने की कोशिश करते हैं. यह बच्चे ट्रेनों में पानी की बॉटल, चिप्स बेचकर या फिर कूड़ा जमा करने का काम करते हैं.आजाद पाण्डेय को साल 2018 के लिए प्रतिष्ठित नेशनल यूथ आईकन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.