श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पहुंचा `ग्रीन एकर्स`
Feb 27, 2018, 23:51 PM IST
अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के 72 घंटों के बाद उनका पार्थिव शरीर मंगलवार (27 फरवरी) रात मुंबई पहुंच गया, जिसके बाद उनके शव को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के एंबुलेंस से लोखंडवाला स्थित उनके (श्रीदेव) आवास 'ग्रीन एकर्स' लाया गया. एयरपोर्ट पर अनिल कपूर, अनिल अंबानी और अमर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.