टेस्ट क्रिकेट के `डॉन` बनते जा रहे हैं स्टीव स्मिथ
Jan 09, 2018, 16:13 PM IST
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पांच टेस्ट मैचों की सात पारियों में 687 रन बनाए. उनका औसत 137.40 का रहा और 239 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. एक सीरीज में स्मिथ से ज्यादा रन केवल डॉन ब्रैडमैन (810) ने बनाए थे.